इंदौर। नववर्ष पर एक-दूसरे को शुभकामना संदेश, फोटो-वीडियो भेजे जाएंगे। आपके पास भी ऐसे ढेरों मैसेज आएंगे। लेकिन, अज्ञात नंबरों से आने वाले शुभकामना संदेश को लेकर सावधान रहे। नहीं तो इसका फायदा साइबर फ्रॉड उठा सकते हैं। इंदौर में वॉट्सऐप हैक होने की कई शिकायतें क्राइम ब्रांच के पास पहुंच रही है। एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया से बताया कि अज्ञात नंबरों से कोई आपको नया साल विश करता है, कोई लिंक या एपीके फाइल भेजता है तो सावधान रहने की जरूरत है। इस पर क्लिक करते ही आपका वॉट्सऐप हैक हो सकता है। आपके पास ‘देखिए आपके स्कूल के दोस्त ने क्या भेजा है’, ‘आपके पुराने मित्र ने क्या भेजा है’, ‘मैंने आपको नए साल की शुभकामनाएं भेजी है’, ‘आपको पार्सल भेजा है’ जैसे मैसेज आ सकते हैं। इनसे सतर्क रहें।
नए साल में कई कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नई स्कीम लाती है। जिसका फायदा साइबर फ्रॉड करने वाले उठाते हैं। वे भी लुभावना विज्ञापन तैयार कर सोशल मीडिया पर डालते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर किसी भी विज्ञापन को देखकर उस पर क्लिक ना करें। ऐसा करने पर आप फिशिंग वेबसाइट पर चले जाएंगे और वहां आपके साथ फ्रॉड हो सकता है।
नए साल के जश्न के साथ हमें सावधानियां रखने की जरूरत है। मोबाइल पर अज्ञात नंबरों से आए अज्ञात मैसेज, लिंक या एपीके फाइल को क्लिक ना करें। ऑनलाइन शॉपिंग करने के दौरान भी आप सिक्योर वेबसाइट का इस्तेमाल करें। शॉपिंग करने के पहले वेबसाइट को आईडेंटिफाई कर ले कि वेबसाइट सही है या नहीं। इसलिए किसी भी अज्ञात नंबर से आए मैसेज और विज्ञापन पर क्लिक ना करें। अगर आपके साथ फ्रॉड हो जाता है तो तत्काल इसकी शिकायत क्राइम ब्रांच में करें। साइबर फ्रॉड और डिजिटल ठगी जैसी घटनाओं से लोगों को जागरूक करने के लिए इंदौर पुलिस सक्रिय हो गई है। विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को इनसे बचाव के तरीके समझाए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटकों के जरिए बताया जा रहा है कि साइबर फ्रॉड और डिजिटल धोखाधड़ी से कैसे बचा जा सकता है।