उज्जैन में आज कोल्ड-डे का अलर्ट, तेज ठंड के बीच मनेगा न्यू ईयर सेलिब्रेशन

भोपाल इस बार तेज सर्दी और कोहरे के बीच मध्यप्रदेश में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन होगा। मंगलवार सुबह ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग के कई जिलों में कोहरे का असर रहा। विजिबिलिटी 20 मीटर ही रह गई। उज्जैन-रतलाम में आज कोल्ड-डे का अलर्ट है। वहीं, शाजापुर, नीमच, मंदसौर और आगर-मालवा में भी शीतलहर चलेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की एक्टिविटी से दो दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश और बादल वाला मौसम रहा। कई जिलों में तो ओले भी गिरे। यह दौर जैसे ही थमा, ठंड का असर बढ़ गया। इससे दिन और रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज हुई है। कई शहर में तो दिन-रात का टेम्प्रेचर बराबर ही रहा।  मौसम विभाग के अनुसार, साल 2024 की आखिरी रात प्रदेश में ठंड का असर बना रहेगा। मालवा यानी, उज्जैन संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। जहां कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति रहेगी। भोपाल, इंदौर-जबलपुर में भी सर्दी का असर रहेगा।

Author: Dainik Awantika