केरल में आधे घंटे ट्रैफिक में फंसी रही एंबुलेंस, दो मरीजों की मौत

केरल। केरल के कोझिकोड जिले में एक एंबुलेंस के ट्रैफिक जाम में फंसने से दो गंभीर रूप से बीमार मरीजों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 54 साल की सुलैखा और 49 साल के शाजिल कुमार के रूप में हुई है। दोनों मरीजों की स्थिति गंभीर थी, लेकिन ट्रैफिक जाम में एंबुलेंस के 30 मिनट से अधिक समय तक फंसे रहने के चलते उनका निधन हो गया। एदारिकोड की रहने वाली सुलैखा को कोट्टक्कल के मालाबार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से कोझिकोड के आईक्यूआरए अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा था। वल्लिकुन्नु के निवासी शाजिल कुमार को दिल का दौरा पड़ने के बाद चेलारी डीएमएस  अस्पताल से कोझिकोड मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था।

Author: Dainik Awantika