करोड़पति कॉन्स्टेबल ने जीजा को दी 3 करोड़ की कोठी

भोपाल। भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां छापेमारी के बाद से लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब सामने आया है कि वह रिश्तेदारों को करोड़ों रुपए के गिफ्ट दिया करता था। उसने जबलपुर में रहने वाले अपने जीजा रोहित तिवारी को तीन करोड़ रुपए की कोठी गिफ्ट की थी। इस कोठी का नाम उसने मां के नाम पर उमा निवास रखा है। पिछले चार सालों में सौरभ का जीजा रोहित जबलपुर के रियल स्टेट कारोबार में सक्रिय है। महज चार साल के भीतर उसका नाम जबलपुर के टॉप बिल्डर्स में शुमार हो गया है। रोहित को सौरभ का सबसे बड़ा राजदार बताया जा रहा है। वह जबलपुर के अन्य बिल्डर्स के लिए लाइजनिंग (संपर्क) का काम भी करता था। उनके फंसे कामों को सौरभ की मदद से सुलझाया करता था। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने 26 दिसंबर को उसके निवास पर रेड की थी। जहां से अहम दस्तावेजों को जब्त किया गया है। इससे पहले लोकायुक्त ने 19 दिसंबर को उसके घर रेड की। तभी से सौरभ ईडी और आईटी की रडार पर था।

Author: Dainik Awantika