– हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग, पांच की हालत गंभीर
उज्जैन। आज सुबह 9 बजे के लगभग महिदपुर के पास दर्दनाक हादसा हो गया। 40 मजदूरों से भरी पिकअप पलटी खा गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौत हुई है। 17 से अधिक घायल हुए हैं जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई गई है।
महिदपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र से आज सुबह पिकअप में 40 के लगभग मजदूर खेतों में बटला तोड़ने के लिए महिदपुर रोड के लिए रवाना हुए थे। ग्राम बरुखेड़ी के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित हो गई और सड़क मार्ग से नीचे उतरने के बाद पलटी खा गई। घटनाक्रम के बाद मजदूर में चिल्ला पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण पिकअप के नीचे दबे मजदूरों को बचाने के लिए पहुंचे। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी महिदपुर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। पिकअप के नीचे दबने से दो महिला और एक बच्चे की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि मरने वालों में कंचन बाई पति रामलाल 45 वर्ष उसका पुत्र बलराम 15 वर्ष ग्राम डेची खुर्द और ग्राम बंजारी की रहने वाली जसोदा पति गोवर्धन सिसोदिया है।
घायलों में 17 महिला पुरुष और बच्चे शामिल थे पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें उज्जैन रेफर किया गया है। घायल और मृतकों को महिदपुर के शासकीय अस्पताल लाया गया जहां उनके परिजनों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक मौके से भाग निकला है। दुर्घटना की जानकारी लगने पर महिदपुर प्रशासनिक विभाग के अधिकारी भी घायलों की हालत देखने के लिए महत्वपूर्ण अस्पताल पहुंच गए थे उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं।