उज्जैन में बैरवा दिवस पर सीएम डॉ. मोहन यादव का सम्मान कर संत बाली नाथ की प्रतिमा भेंट की

उज्जैन। उज्जैन में मंगलवार को बैरवा दिवस पर आयोजित वाहन रैली से पहले तीन बत्ती चौराहे पर आमसभा में सीएम मोहन यादव शामिल हुए। सीएम ने संत बालीनाथ की प्रतिमा पर मालार्पण कर सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने बैरवा समाज की देश और प्रदेश में अहम भूमिका बताते हुए सनातन धर्म की विशेषता बताई। सीएम ने कहा संक्रांति पर बहनों को चूड़ा भेजूंगा। सीएम ने कहा, कई लोगों के एक ही देवता है। उसी में वो इतराते और नाटक करते रहते है। हमारे यहां 33 करोड़ देवी देवता है। जिसको चाहो उसको मानो। खम्भा फोड़कर देवता सिर्फ सनातन धर्म मे आ सकते है। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों ने बैरवा दिवस पर सीएम यादव का सम्मान कर उन्हें संत बाली नाथ की प्रतिमा भेट की। कार्यक्रम के बाद बैरवा समाज ने रैली निकाली। रैली तीन बत्ती चौराहा, हरि फाटक, गोपाल मंदिर होते हुए फ्रीगंज पहुंचेगी। किशन पूरा में रैली का समापन होगा। आयोजन समिति सदस्य दिनेश जाटवा ने बताया कि सुबह 6 बजे बागपुरा मंदिर से प्रभातफेरी भी निकाली गई।

Author: Dainik Awantika