कॉलेज छात्रा ने ब्रिज से कूदने का किया प्रयास, देवास के युवक पर परेशान करने का आरोप लगाया

उज्जैन। जीडीसी कॉलेज से बीए प्रथम वर्ष का अध्ययन कर रही छात्र मुस्कान पिता देवनारायण माली निवासी निमानवासा ने मंगलवार सुबह जीरो पाइंट ब्रिज से कूदने का प्रयास किया। छात्र को देख कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस के नंबर डायल हंड्रेड पर दी गई। छात्रा से पूछताछ के बाद परिजनों को बुलाया गया। पिता का कहना था कि बेटी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है वह कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी पुलिस कर्मियों ने छात्रा को परिजनों के साथ घर रवाना कर दिया। कुछ दिन पहले भी कक्षा 12 वीं की छात्रा ने जीरो पाइंट ब्रिज से छलांग लगा दी थी। गनीमत रही थी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी थी। छात्र की मां ने देवास के युवक पर परेशान करने का आरोप लगाया था उक्त मामले की जांच माधव नगर पुलिस द्वारा की जा रही है। हाल ही में सामने आई दो घटना से कुछ माह पहले भी एक छात्रा ने अपनी साइकिल ब्रिज पर खड़ी करने के बाद छलांग लगा दी थी जिसकी मौके पर ही मौत होना सामने आया था।
उज्जैन। नीलगंगा जबरन कॉलोनी में रहने वाला चंपालाल पिता मुन्नालाल 45 वर्ष गऊघाट स्थित पीएचई विभाग में चौकीदारी का काम करता था और परिवार से अलग अपने भाई मोहनलाल के घर रहता था। उसे शराब पीने की आदत थी। सोमवार रात अचानक गिर गया और नहीं उठा। भाई ने उसके परिवार को सूचना दी और चरक भवन लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि चंपालाल दो बच्चों का पिता था। नशे की आदत के चलते परिवार जबरन कॉलोनी में ही अलग रह रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है रिपोर्ट आने पर मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी संभावना जताई गई है कि अधिक शराब पीने और हार्ट अटैक होने से चौकीदार चंपालाल की जान गई है।

Author: Dainik Awantika