भोपाल। भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापे के दौरान करोड़ों रुपए की नकदी, सोना, चांदी और संपत्तियों के दस्तावेज सामने आए हैं। इसे लेकर राजनीति भी हो रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया है कि छापेमारी के दौरान लोकायुक्त को एक लाल डायरी मिली है। उस डायरी में कोडवर्ड में कई रसूखदारों के नाम लिखे गए हैं। इधर, जीतू पटवारी के लाल डायरी वाले बयान पर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव बोले मुझे जानकारी नहीं है, लेकिन जहां तक मुझे विश्वास है मेरा नाम तो कहीं नहीं होगा।
जीतू पटवारी ने कहा, ‘सवाल यह है कि एक कॉन्स्टेबल के पास इतना पैसा कैसे आया? कॉन्स्टेबल के पास एक डायरी थी, जिसमें नाम के पहले अक्षर के जरिए लोगों के नाम लिखे गए हैं कि यह पैसा कहां-कहां गया। वह डायरी लोकायुक्त के पास है। अब सवाल उठता है कि लोकायुक्त उस डायरी को बदलेंगे या रखेंगे?
पटवारी ने कहा- मैं लोकायुक्त से आग्रह करता हूं कि ये सारी बातें सार्वजनिक होना चाहिए। भाजपा और मोदी जी से आग्रह है कि उस डायरी का पब्लिक डोमेन में सत्यापन हो। दो हजार करोड़ रुपए का हिसाब किताब उस डायरी में हैं वो पैसा किस-किसके पास गया तो ये सब पब्लिक डोमेन में आना चाहिए।