डिवाईडर से टकरा गई स्कूटर, दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

इंदौर। इंदौर के खजराना इलाके में एक सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई। बताया जाता है कि अंश (22) और तनिष्क रात में अपने अन्य दोस्तों के साथ खाना खाने बायपास स्थित एक होटल गए थे। खाने के बाद लौटते समय, अंश और तनिष्क स्कूटर पर सवार थे। अचानक स्कूटर का संतुलन बिगड़ा और वह डिवाइडर से टकरा गए।

खजराना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना स्टार चौराहे के पास हुई। अंश, जो मरीमाता मेन रोड का निवासी था, और तनिष्क, जो आनंद जायसवाल का बेटा था, दोनों की इस हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दोनों रात करीब डेढ़ बजे होटल से वापस लौट रहे थे। अचानक अंश की स्कूटर का संतुलन बिगड़ा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और तनिष्क दूसरी तरफ गिर गया। दोनों को तुरंत एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

दोस्तों के अनुसार, अंश की बड़ी बहन का रिश्ता पक्का हुआ था, और इसी खुशी के मौके पर वह दोस्तों के साथ पार्टी करने गए थे। अंश ग्राफिक्स डिज़ाइन का कोर्स कर रहा था, जबकि तनिष्क बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। अंश के पिता ऑटो चलाते हैं, जबकि तनिष्क के पिता होटल व्यवसायी और शराब ठेकेदार हैं।

Author: Dainik Awantika