इंदौर में ढोल लेकर थाने पहुंची महिला, टीआई को पहनाई माला

इंदौर। गुरुवार रात खजराना थाने में एक महिला, परवीन, अपने परिवार के साथ ढोल बजाते हुए पहुंची और थाना प्रभारी (टीआई) मनोज सेंधव को हार माला पहनाकर उन्हें धन्यवाद दिया। महिला ने पुलिस के स्टाफ को मिठाई भी खिलाई, जिनकी मेहनत से उसकी चोरी हुई बाइक बरामद हुई थी। 10 अक्टूबर 2024 को महिला के बेटे की बाइक चोरी हो गई थी। महिला ने बताया कि उसने बहुत मेहनत से बाइक खरीदी थी, जो घर के बाहर से चोरी हो गई थी। टीआई सेंधव ने बताया कि फरियादी इमरान की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी, और पुलिस ने सीहोर में एक वाहन चोर गैंग को पकड़ा, जिससे महिला की बाइक बरामद हुई। महिला ने कहा, मैं गरीब हूं, लेकिन इस बाइक को खरीदने के लिए मैंने बहुत मेहनत की थी। खजराना पुलिस ने मेरी बाइक वापस दिलाने के लिए बहुत मेहनत की।

Author: Dainik Awantika