कुंभ मेला को लेकर रेलवे अलर्ट, सतना, कटनी और जबलपुर में बनेंगे वार रूम

जबलपुर। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी कुंभ मेला आयोजित होने जा रहा है, जिसके लिए पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं। पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल ने भी कुंभ मेले को लेकर अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। रेलवे के अधिकारियों की एक बड़ी टीम प्रयागराज के लिए रवाना कर दी गई है। इसके साथ ही, पल-पल की जानकारी प्राप्त करने के लिए जबलपुर, कटनी और सतना में वार रूम बनाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जा सके और श्रद्धालुओं की मदद में कोई देरी न हो। जबलपुर मंडल के डीआरएम, कमल किशोर तलरेजा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। डीआरएम ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वार रूम में 24 घंटे अधिकारियों की तैनाती रहेगी, और हर सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं की मदद में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जबलपुर, सतना, और कटनी के वार रूम में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती रहेगी। इस दौरान, ट्रेन प्लेटफार्म से संबंधित, पानी, चिकित्सा, और अन्य शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर शिकायत को दर्ज करें और वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर सूचित करें। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि प्रयागराज के सबसे नजदीकी स्टेशन सतना पर यात्रियों का अत्यधिक दबाव रहेगा। कुंभ मेले के दौरान उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर, सतना स्टेशन को प्रबंधित करना एक चुनौती होगा। प्लेटफार्म पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए आसपास टेंट लगाए जाएंगे, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। भीड़ अधिक होने पर श्रद्धालुओं को टेंट में रोका जाएगा और ट्रेन के आगमन पर उन्हें सीधे ट्रेन में प्रवेश दिया जाएगा।

Author: Dainik Awantika