चेन्नई। पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में महिला की मौत के केस में अभिनेता अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई है। शुक्रवार को एडिशनल मेट्रोपॉलिटन सेशंस जज ने अल्लू को नियमित जमानत दे दी। अदालत ने अल्लू अर्जुन और पुलिस की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने बताया कि अल्लू को 50,000 रुपए के बॉन्ड पर जमानत दी है। साथ ही उन्हें रविवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया है। अल्लू अर्जुन को इस घटना के सिलसिले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिसंबर को तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें चार हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दी थी। इसकी अवधि 10 जनवरी को खत्म हो रही है।