लंदन में पाकिस्तान के पू़र्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला, बॉडीगार्ड घायल
ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। लंदन में पाकिस्तान के पू़र्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला हुआ है। अज्ञात शख्स ने नवाज के आॅफिस के सामने उन्हें फोन फेंक कर मारा। हमले में उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया। इस हमले के लिए नवाज की बेटी मरियम नवाज ने पाकिस्तान के मौजूदा पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को जिम्मेदार ठहराया है। मरियम ने ट्वीट किया कि पीटीआई के जो लोग हिंसा का सहारा लेते हैं या कानून को अपने हाथों में लेते हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इमरान खान को देशद्रोह के लिए पकड़ा जाना चाहिए। इनमें से किसी को भी बख्शा नहीं जाना चाहिए।
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा कि इमरान खान आज जो कुछ भी कर रहे हैं, वह केवल उनके खिलाफ डोजियर और चार्जशीट में जोड़ा जाएगा। यह लिस्ट लंबी होती जा रही है। वह अपने और अपने लोगों के लिए मुसीबतों और दुखों को आमंत्रित कर रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जो बोला, उसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा। इंशा अल्लाह। फिर ना कहना बताया नहीं।