भोपाल। आयकर विभाग की छापेमारी में त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के संचालक राजेश शर्मा और उनकी पत्नी राधिका शर्मा के नाम पर भोपाल में भारी मात्रा में प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ है। राजेश शर्मा ने ये प्रॉपर्टी आईकॉन प्रो मल्टीवेंचर प्राइवेट लिमिटेड, ट्राइडेंट मल्टीवेंचर्स, अनंत मल्टीवेंचर्स और अपने नाम पर खरीदी है। इसके अलावा, जांच में पता चला है कि राधिका शर्मा के नाम पर भी भोपाल में बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी खरीदी गई है। राधिका शर्मा के नाम पर भदभदा रोड पर बनाए जा रहे सेंट्रल पार्क में पांच प्लॉट्स खरीदे गए हैं। कलेक्टर गाइडलाइन के आधार पर इन प्लॉट्स की कीमत ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा है, जबकि बाजार मूल्य तीन करोड़ रुपए से ज्यादा है।
18 दिसंबर को भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में 56 ठिकानों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने राजेश शर्मा के यहां से जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे। इसमें ब्यूरोक्रेट्स और नेताओं की मिलीभगत भी सामने आई थी। इसके बाद आयकर विभाग ने भोपाल में शर्मा की 24 प्रॉपर्टी अटैच कर दी। विभाग को आशंका है कि ये प्रॉपर्टी शर्मा अपनी बोगस कंपनियों के जरिए औने-पौने दामों पर बेच सकता हैं।