48 बिस्तरों के लोट्स नर्सिंग होम की जांच में मिले 55 पलंग -शिकायत के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, उजागर हुई अनियमितता

उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी के पास पहुंची शिकायत के बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम निजी नर्सिंग होम लोट्स जांच के लिये पहुंची। इस दौरान 48 बिस्तरों के अस्पताल में 55 पलंग लगे होना सामने आये। अनियिमितता मिलने पर रिपोर्ट तैयार की गई है जो सोमवार को सीएमएचओ के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।
फ्रीगंज स्थित वरूचि मार्र्ग पर लोट्स अस्पताल में अनियमितता और अमानक दवा के संबंध में अस्पताल के पार्टनर डॉ. प्रवीण पंड्या द्वारा 23 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक पटेल को लिखित शिकायत की गई थी। जिसमें बताया गया था कि पार्टनर अमित पटेल अप्रशिक्षित कर्मचारियों से जांच करवाता है और गलत रिपोर्ट बनाता है। पैथोलॉजी लेब और मेडिकल भी निर्धारित मापदंडो के मुताबिक नहीं है। शिकायत के बाद सीएमएचओ ने माधवनगर अस्पताल प्रभारी एवं मेडिकल आॅफिसर डॉ. विक्रम रघुवंशी, डॉ. आदित्य रावल, औषधि निरीक्षक देशराजसिंह राजपूत और राजेन्द्र वाडिया की टीम को जांच के आदेश जारी किये। शनिवार दोपहर को स्वास्थ्य विभाग की टीम नर्सिंग होम लोट्स पहुंची। डॉ. रघुवंशी ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि नर्सिंग होम में 48 बिस्तरों की अनुमति है, लेकिन 55 पलंग लगाये गये है। जिसके चलते अस्पताल में जगह काफी कम है, जो नियम विरूद्ध है। फायर एनओसी नहीं है। पैथोलॉजी में अप्रशिक्षित कर्मचारी रखे गये है। नर्सिंग होम में घटना-दुर्घटना में घायलों की एमएलसी रिपोर्ट भी बीएमएस डॉक्टरों से तैयार कराई जा रही है। मेडिकल से अमानक दवा की शिकायत पर औषधि निरीक्षक ने दवाओं की जांच की है। नर्सिंग होम में कई अनियमितता होना सामने आई है कि जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सोमवार को सीएमएचओ को रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी, उसके बाद नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया यह भी जा रहा है, शिकायतकर्ता डॉ. प्रवीण पण्ड्या का पार्टनर अमित पटेल लेब टेक्निशियन है।
मारपीट का मामला आया था सामने
28 दिसंबर की रात लोट्स नर्सिंग होम में रात 11 बजे सुरक्षा गार्ड अनिल यादव के साथ मारपीट की गई थी और नर्सिंग होम के पार्टनर डॉ. प्रवीण पण्ड्या का जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसकी शिकायत डॉ. पण्ड्या ने माधवनगर थाने पर लिखित में करते हुए मारपीट करने और धमकी देने का आरोप पार्टनर अमित पटेल पर लगाया था। डॉ. पण्ड्या ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। उससे पहले वह 23 दिसंबर को नर्सिंग होम में अनियमितता की शिकायत मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को कर चुके थे।

Author: Dainik Awantika