उज्जैन। छत्तीसगढ़ के मुस्लिम युवक द्वारा फर्जी आई से महाकाल मंदिर के पास होटल में कमरा बुक कराया था। उसके साथ हिन्दू युवती थी। मामले की खबर हिन्दूवादी संगठन को मिली तो होटल पहुंचे। खबर मिलने पर पुलिस होटल आई। युवक को हिरासत में लिया गया। जिसके खिलाफ छल-कपट करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
शनिवार को महाकाल मंदिर के पास होटल एकलव्य में छत्तीसगढ़ के मुस्लिम युवक द्वारा भिलाई की रहने वाली युवती के साथ आकर कमरा बुक कराया। उसने प्रकाश गुप्ता नाम की आईडी उपलब्ध कराई थी। इस बात की जानकारी हिन्दूवादी संगठन को मिली तो वह होटल पहुंचे। लेकिन युवक-युवती घूमने के लिये निकल गये थे। उसकी आईडी चैक की गई जो प्रकाश नाम से होकर आधार कार्ड था। संगठन ने दोनों की तलाश शुरू की। दोनों का मोबाइल से वीडियो बनाया, कुछ देर बाद दोनों होटल पहुंचे तो संगठन के कार्यकर्ताओं ने उन्हे पकड़ लिया। युवक से पूछताछ शुरू की गई। तो उसका नाम सेफ अहमद होना सामने आया। होटल में हंगामा होने की सूचना मिलते ही महाकाल थाना पुलिस पहुंची। जहां फर्जी आईडी से मुस्लिम युवक द्वारा कमरा बुक कराने का पता चला। पुलिस युवक-युवती को थाने ले आई। जहां दोनों ने साथ घूमने आने की बात कहीं। पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क कर सूचना दी। परिजनों ने युवती को उज्जैन लेने आने की बात कहीं। थाना प्रभारी नरेन्द्र परिहार ने बताया कि दोनों बालिग है। लेकिन युवक ने छल-कपट किया है। जिसके चलते उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।
युवक बोला आटो चालक ने दी आईडी
बताया जा रहा है कि सेफ अहमद से फर्जी आईडी के संबंध में हिन्दूवादी संगठन ने पूछताछ की तो उसका कहना था कि आईडी उसे आटो चालक ने उपलब्ध कराई थी। आटो चालक की तलाश करने पर वह नहीं मिला। सीएसपी ओपी मिश्रा का कहना था आईडी आटो चालक द्वारा दिये जाने की जानकारी सामने आ रही है। जिसके चलते उसकी मिलभगत होना पता चल रहा है। चालक की तलाश कर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।