इंदौर। इंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र में हर गर्मी में पानी की किल्लत को देखते हुए इंदौर के एक बिजनेस मेन ने अपनी 5 करोड़ कीमत की जमीन पानी की टंकी के लिए डोनेट की है। इससे 600 से ज्यादा उद्योगों को फायदा मिलेगा। जल्द ही प्रशासन, निगम से समन्वय कर यहां टंकी का निर्माण किया जाएगा। अपनी 10 हजार वर्गफीट की बेशकीमती जमीन डोनेट करने वाले उद्योगपति महेश अग्रवाल (दूधिया वाले) है। उनकी खुद की पालदा औद्योगिक क्षेत्र में बारदान और प्रिंटिंग यूनिट हैं। उन्होंने यह पहल शनिवार को ओमनी रेसीडेंसी में एसोसिएशन आॅफ इण्डस्ट्रीज मप्र (अकटढ) द्वारा आयोजित उद्योगपतियों के सम्मान समारोह के बाद की बिना किसी औपचारिकता के की। कार्यक्रम समापन के बाद एआईएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता ने एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप के समक्ष उनकी इस पहल से अवगत कराया। दरअसल पालदा औद्योगिक क्षेत्र कई सालों से गर्मी में जल संकट से जूझता रहा है। अब इस साल भी इसी परेशानी को देखते हुए अग्रवाल ने खुद यह पहल की। वे पालदा में 30 सालों से बिजनेस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले की तुलना में यहां कई इंडस्ट्रीज बढ़ी हैं। इससे उद्योगों को पानी पर्याप्त नहीं मिल पाता।