बड़नगर जो चाहेगा वह मिलेगा, विकास में कोई कमी नहीं आएगी
उच्च गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है-मुख्यमंत्री डॉ. यादव
दैनिक अवन्तिका बड़नगर
शिक्षा ही युवाओं के सशक्त और स्वर्णिम भविष्य का स्रोत है। उच्च गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। जिसके लिए प्रदेश में सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। हमारे ये बच्चे अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के सर्वोच्च शिखर को स्पर्श करें और विकसित मध्यप्रदेश के ध्येय प्राप्ति में सहभागी बने। बड़नगर जो चाहेगा वो सब उसे मिलेगा, यहां के विकास में कोई कमी नहीं आएगी।
यह बात प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को बड़नगर में 12 एकड़ भूमि पर 40.86 करोड़ रुपए की लागत से बने सीएम राइज स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से बरगाड़ी बाय पास पर बने अस्थाई हेलीपेड पर करीब डेढ़ बजे उतरे। उनके साथ भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक जितेंद्र उदयसिंह पंड्या भी थे। हेलीपेड से वाहन द्वारा नयापुरा स्थित सीएम राइज स्कूल कार्यक्रम स्थल पहुंचे। मार्ग में बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए स्वागत मंच, बैनर, पोस्टर लगाए गए थे।
कार्यक्रम के पूर्व उन्होंने मार्ग में भगवान श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए एवं बुद्धेश्वर महादेव मंदिर के नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने सीएम राइज कार्यक्रम में बड़नगर में जन्मे राष्ट्रीय कवि प्रदीप को याद करते हुए उनके द्वारा लिखा गीत आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की इस मिट्टी से तिलक करो यह धरती है बलिदान की को मंच से सुनाया। मुख्यमंत्री ने यह कहते हुए कि यह नगरी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की शिक्षा स्थली भी है इसके लिए नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने मंच से ही ग्राम गजनीखेड़ी का नाम चामुंडा माता नगरी, ग्राम मौलाना का नाम विक्रम नगर एवं ग्राम जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बड़नगर एवं आसपास का क्षेत्र कृषि आधारित होने से यहां पर जल्द ही फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने एवं चामला, चंबल और गंभीर नदी का पानी तहसील के गांव-गांव तक पहुंचाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मंच से ही बड़नगर के प्रसिद्ध भुट्टे के लड्डू, कचोरी का टेस्ट, गराडू के आनंद के साथ ही चामुंडा माता, बोरेश्वर महादेव और गजनीखेड़ी माताजी के आशीर्वाद लेने की सदेव उनकी इच्छा होने कि भी बात कही। कार्यक्रम को भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक जितेंद्र उदय सिंह पंड्या ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात अतिथियों ने कन्या पूजन किया। मुख्यमंत्री ने सीएम राइज स्कूल के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ही रिमोड से कृषि उपज मंडी समिति बडनगर में लागत 466.27 लाख से निर्मित होने वाले 03 हाईराइज शेड, 01 प्रवेश द्वार निर्माण कार्यो का भूमि पूजन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 3 करोड़ 44 लाख की लागत से ग्राम दंगवाड़ा, धुरेरी, बालोदा कोरन, सलवा, बालोदा लक्खा, चिरोला एवं खेड़ावदा में नवनिर्मित 7 उपस्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम के अंत में आभार जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने माना।
सीएम राइज विद्यालय भवन ने यह सुविधा
सीएम राइज स्कूल भवन में विद्यार्थियों को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए हाईटेक एवं सर्वसुविधा युक्त अधोसंरचना, दक्ष शिक्षक, गुणवत्ता युक्त स्मार्ट कक्ष, कंप्यूटर और सभी प्रकार की प्रयोग शालाएं, बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए कला, खेलकुद, संगीत, परिवहन सुविधा, प्राथमिक, व्यावसायिक शिक्षा सुविधा मौजूद है। तीन मंजिल भवन के ग्राउंड फ्लोर पर प्रिंसिपल रूम, वॉइस प्रिंसिपल रूम, 17 क्लास रूम, एडमिन आॅफिस, स्पोर्ट्स रूम, स्टोर रूम, परीक्षा कक्ष, स्ट्रांग रूम, सिक रूम, म्यूजिक रूम, कॉन्फ्रेस रूम, मिड डे मिल हाल, किचन और लाइब्रेरी है। प्रथम तल पर 23 क्लास रूम, आर्ट एंड क्रॉफ्ट रूम, रिकार्ड रूम, गर्ल्स कॉमन रूम, बॉयज कॉमन रूम, फिजिÞक्स लेब, स्टिम लेब है।दूसरी मंजिल पर 22 क्लास रूम साहित बायोलाजी लेब, केमेस्ट्री लैब, मेथ्स लेब है। तीनों फ्लोर पर स्टाफ रूम, इलेक्ट्रिक रूम, टॉयलेट, पानी की सुविधा, फायर फाइटिंग सिस्टम, स्ट्रीट लाइट, बाउंड्री वाल सहित अन्य कई सुविधाएं है।
मंच पर यह रहे उपस्थित
मंच पर भाजपा जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत अध्यक्ष कमलाकुंवर देवड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष अभय टोंग्या, उपाध्यक्ष अनिता सतीश वर्मा, जनपद अध्यक्ष निर्मला उमराव सिंह, उपाध्यक्ष अजब सिंह देवड़ा, जिला महामंत्री गणपत डाबी, भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, ग्रामीण अध्यक्ष महेश हारोड़, विजयराजसिंह, विजयराजसिंह, मुकेश व्यास, इंद्रपालसिंह पंड्या, पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई, मुकेश पंड्या, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुकमाल जैन, मधु शोभावत, हरिकिशन मेलवाणी, नरेंद्र राठौड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, भाजपा नेता उपस्थित थे।