उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विक्रम विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागृह में रविवार सुबह आयोजित पशुपालन विभाग एवं विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा संगोष्ठी में कहा कि भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में डेयरी टेक्नोलॉजी की अकादमिक डिग्री कोर्स की शुरुआत की जा रही है। पशुपालन का डिग्री कोर्स अब जबलपुर के साथ उज्जैन में भी छात्रों को प्रदाय किया जाएगा। भविष्य में अन्य विश्वविद्यालयों में भी यह कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अनुसार प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में भारत सबसे युवा देशों में से एक है। प्रधानंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुरूप हमें इस युवा शक्ति का संपूर्ण उपयोग राष्ट्र हित व राष्ट्र विकास में करना है। डेयरी टेक्नोलॉजी एक नए मार्ग को युवाओं के लिए खोलता है। डेयरी टेक्नोलॉजी में प्रशिक्षित कौशल प्राप्त युवा डेयरी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर अपने मजबूत इरादों व मेहनत से दूध उत्पादन में मध्य प्रदेश को सर्वोच्च स्थान पर ले जाएंगे।भारत दुनिया का सबसे बड़ा दुग्ध उत्पादक देश है और दुग्ध उत्पादन में 9% की भागीदारी के साथ मध्यप्रदेश का देश में तीसरा स्थान है। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन का औसत 673 ग्राम है, जबकि राष्ट्रीय औसत 471 ग्राम का है। हमें इन उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होना है। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति,अथाह जल संपदा और उर्वरा भूमि को देखते हुए सही दिशा में समेकित प्रयास करने पर हम डेयरी के क्षेत्र में भारत के नंबर-1 राज्य बनेंगे।
गुरूद्वारा साहिब में अरदास –
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने दूध तलाई स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेका और गुरु अरदास में सम्मिलित हुए। गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादो की वीरता को स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर सिख समाज ने उनका आभार माना। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों ने सरोपा भेंट कर उनका सम्मान और अभिनंदन किया । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया।
राहगीरी उत्सव का शुभारंभ –
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने सुबह दीप प्रज्वलित कर राहगीरी उत्सव का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मुंगी चौराहा, उज्जैन से आयोजित मैराथन गुड फॉर हेल्थ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि हम सबको आज प्रण लेना चाहिए कि आवश्यक रूप से सुबह भ्रमण व योग करें जिससे जीवन के संपूर्ण सुख का आनंद ले सके। उन्होंने कहा की स्वस्थ जीवन से बड़ा कोई आनंद नहीं और स्वस्थ जीवन ही दुनिया का सबसे बड़ा सुख है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भजन गाया,पंजा लड़ाया और घोड़े की सवारी कर जनता का अभिवादन भी किया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने उज्जैन की जनता को आने वाले मकर सक्रांति पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने माँ गंगा तेरा पानी अमृत, माँ क्षिप्रा तेरा पानी अमृत , गाना सुनाया।
गजनीखेड़ी श्री चामुण्डा धाम में पूजा अर्चना –
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन की बड़नगर तहसील के ग्राम गजनीखेड़ी स्थित श्री चामुण्डा धाम मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उनके साथ केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाध ,नवकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी, सांसद अनिल फिरोजिया, बड़नगर विधायक जितेन्द्र पंडिया,ने भी पूजा पाठ किया।पुजारी ईश्वरगिरी गोस्वामी ने बताया कि गजनीखेड़ी में चंड-मुंड का संहार करने वाली मां चामुंडा का ऐतिहासिक भव्य मंदिर है।वर्तमान में यह मंदिर पुरातत्व विभाग के अधीन है।
लोक सेवकों का दल प्रशिक्षण हेतु सिंगापुर के लिए रवाना-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को उज्जैन प्रवास के दौरान प्रशासनिक संकुल भवन के एनआईसी कक्ष में वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर जाने वाले लोक सेवकों को शुभकामनाएं दीं। मुख्य कार्यक्रम भोपाल के उत्कृष्ट सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया गया। उल्लेखनीय है की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्टार्स परियोजना के अंर्तगत “21वीं सेंचुरी टीचिंग एन्ड लर्निंग स्क्ल्सि इन क्लासरूम” विषयक प्रशिक्षण हेतु लोकसेवकों का प्रिंसिपल अकेडमी, सिंगापुर में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से उद्बोधन देते हुए कहा कि स्टार्स (स्ट्रैंथनिंग टीचिंग-लर्निंग एण्ड रिजल्ट फॉर स्टेटस) परियोजना, भारत सरकार की विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित परियोजना है। इस महत्वपूर्ण परियोजना के संचालन हेतु देश के कुल 06 प्रदेशों का चयन किया गया है। माननीय प्रधानमंत्री जी का आभार है कि इन 6 राज्यों में मध्यप्रदेश को भी चुना गया है।