उज्जैन/बड़नगर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन जिले की तीन पंचायत के नाम बदलने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि गजनी खेड़ी पंचायत का नाम चामुंडा माता नगरी व मौलाना गांव का नाम विक्रम नगर और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर होगा मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि एक गांव का नाम हमेशा से खटकता है वह नाम है मौलाना हमको तो समझ नहीं आया कि इस नाम से गांव का क्या संबंध है नाम लिखो तो पेन ही अटक जाता है। सीएम यादव ने आगे कहा कि जब मुंबई चेन्नई जैसे महानगरों के नाम बदले जा सकते हैं तो फिर हम अपनी पंचायत के नाम क्यों नहीं बदल सकते? उन्होंने गजनी खेड़ी पंचायत को चामुंडा माता नगरी के नाम से बोले जाने की घोषणा करते हुए वहां के विकास कार्य करने के भी निर्देश दिए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव बड़नगर में सीएम राइस स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उसे दौरान उन्होंने इन गांव के नए नाम की घोषणा की।