नकाबपोश 2 बदमाशों ने हमला कर लूटी 3 तोला वजनी चेन -अलकापुरी-विक्रमनगर मार्ग पर वारदात, वृद्ध हुआ घायल

उज्जैन। सुबह की सैर पर निकले वृद्ध को सोमवार सुबह नकाबपोश 2 बदमाशों ने घेर लिया और पाइप-लाठी से हमला करने के बाद गले से 3 तोला वजनी सोने की चेन लूटकर भाग निकले। घायल वृद्ध को उपचार के लिये चरक भवन में भर्ती किया गया है।
सेठीनगर में रहने वाले बृजेश पिता औंकारलाल दवे 52 वर्ष को घायल हालत में सुबह 9 बजे के लगभग चरक भवन लाया गया था। उनके पैरों में चोंट लगी थी। डॉक्टरों ने उपचार के बाद आबर्जेवेशन वार्ड में भर्ती किया। इस दौरान बृजेश दवे ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह की सैर के लिये घर से सेठीनगर होते ही अलकापुरी मार्ग पर विक्रमनगर रेलवे क्रॉसिंग तक जाते है। सुबह भी क्रॉसिंग के पास वह वर्जिश कर रहे थे, उसी दौरान क्रॉसिंग की ओर से नकाबपोश 2 बदमाश आये और अचानक पाइप-लाठी से हमला कर दिया। उन्होने पैरों पर वार किये। जिसके चलते गिर गये। बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन खींची और पैदल भाग निकले। घायल दवे का कहना था कि प्रतिदिन काफी संख्या में लोग वॉक के आते है। लेकिन कोठी रोड पर राहगिरी का आयोजन होने पर सुबह की सैर पर आने वालों की संख्या काफी कम थी। उन्होने कुछ लोगों की मदद मांगी और परिजनों के साथ पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचे। लेकिन पुलिस राहगिरी के आयोजन और सीएम ड्युटी में तैनात होने पर घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी हमले में वृद्ध के घायल होने की सूचना ड्युटी कम्पाउंडर द्वारा माधवनगर थाना पुलिस को दी गई।
शाम तक दर्ज नहीं हुआ था प्रकरण
सुबह 8.30 बजे के लगभग हुई घटना और वारदात के मामले में शाम तक माधवनगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया था। पुलिस का कहना था कि  हमला होने की सूचना प्राप्त हुई है। चेन लूटने की जानकारी सामने नहीं आई। घायल के बयान दर्ज किये जायेगे। मामले में थाना प्रभारी राकेश भारती का कहना था कि जांच शुरू की गई है। हमला करने वाले अज्ञात है। जो भी तथ्य सामने आयेगें, उसके आधार पर प्रकरण दर्ज किया जायेगा।
चार दिन पहले हुआ था 2 पर हमला
अलकापुरी-विक्रमनगर मार्ग पर सोमवार को हुई घटना-वारदात से चार दिन पहले 31 दिसंबर को इसी मार्ग से जुड़े रास्ते पर जलसंसाधन विभाग की वर्कशॉप में शाम के समय अज्ञात हमलावरों ने सब इंजीनियर अजय कुमार और हेल्पर लक्ष्मणसिंह पर आंखों में मिर्ची झोंककर हमला किया गया था। हमला करने वालों के पास पाइप और लाठी थी। हमले में जलसंसाधन विभाग के दोनों अधिकारी-कर्मचारी घायल हुए थे, लेकिन लूट होना सामने नहीं आया था। माधवनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।

Author: Dainik Awantika