शीतल परिसर के शासकीय आवास में चोरी की वारदात – बदमाशों ने चुराया 3 लाख का सामान, केमरे में दिखी मैजिक

उज्जैन। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के शासकीय आवास का ताला तोड़कर बदमाशों ने तीन लाख के उपकरण चोरी कर लिए। 2 दिन बाद रविवार को विभाग की उपयंत्री ने मामले की शिकायत नीलगंगा थाने पर दर्ज कराई है।
गऊघाट के समीप हरिफटाक मार्ग पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की शीतल परिसर शासकीय आवास कॉलोनी बनी हुई है। दो जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने आवास के कक्षा का ताला तोड़कर वहां रखे 3 लाख कीमत के उपकरण चोरी कर लिए। जिसमें रिंग मशीन के पार्ट्स और कई एमएम की हैमर मशीन शामिल है। 3 जनवरी को मामले की जानकारी विभाग के कर्मचारियों को लगी तो अधिकारियों को अवगत कराया गया। रविवार को मामले की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर उपयंत्री वर्षा वर्मा द्वारा दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व बाहर से पांच कर्मचारी काम के लिए आए थे वह भी दिखाई नहीं दिये है। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरो को देखने पर पांच अज्ञात बदमाश पैदल आते दिखाई दिए हैं वहीं कुछ देर बाद एक मैजिक भी परिसर से बाहर निकलती हुई सामने आई है। 3 लाख के उपकरण चोरी होने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी यह भी सामने आई है कि उपकरण चोरी करने वाले बदमाशों द्वारा परिसर में रखें ड्रमो से डीजल भी चोरी किया है। फुटेज में सामने आई मैजिक और दिखाई दिए संदिग्धों की पहचान की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस वारदात में शामिल बदमाशों का पता लगा लेगी।
रामघाट और हरसिद्धि पाल पर भी वारदात
चोरी के दो मामले महाकाल थाना क्षेत्र के रामघाट और हरसिद्धि पाल पर भी होना सामने आए हैं। दोनों वारदात बाहर से आए श्रद्धालुओं के साथ हुई है। पहली वारदात हरसिद्धि पाल स्थित पार्किंग में खड़ी महाराष्ट्र से आए श्रद्धालु दिनेश ठाकुर की कार में हुई। लॉक तोड़कर बदमाशों ने बैग चोरी किया जिसमें नगद रुपए और सामान रखा हुआ था। दूसरी वारदात रामघाट शिप्रा नदी किनारे हुई, छिंदवाड़ा से सुनील कुमार परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर आया था। नहान के दौरान घाट पर रखा बेग बदमाशों ने चोरी कर लिया। 3 हजार रुपए नगद और कपड़ों के साथ अन्य सामान चोरी हुआ है। दोनों वारदात की शिकायत महाकाल थाना पुलिस को लिखित में की गई है।

Author: Dainik Awantika