अनशन कर रहे प्रशांत किशोर गिरफ्तार, तड़के 4 बजे पुलिस ने जबरन उठाया

पटना। भूख हड़ताल पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उन्हें तड़के 4 बजे जबरन उठाकर ले गई। वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया तो उन पर लाठीचार्ज किया। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत और उनके समर्थक गांधी मैदान पर धरना दे रहे थे। इस जगह पर धरना देने की इजाजत नहीं थी। प्रशांत किशोर को पुलिस एंबुलेंस में एम्स  लेकर गई। उन्हें सभी लोगों से अलग कर दिया गया है। प्रशांत ने किसी भी तरह का इलाज कराने से मना कर दिया है और अपना अनशन जारी रखा है। वहीं, मुजफ्फरपुर कोर्ट में बीपीएससी  छात्रों को भड़काने के आरोप में प्रशांत पर केस दर्ज किया गया है। प्रशांत 2 जनवरी से बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) में अनियमितताओं को लेकर पटना स्थित गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे थे। पटना पुलिस ने गांधी मैदान खाली करा दिया है। यहीं, पर बीपीएससी कैंडिडेट्स बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

Author: Dainik Awantika