पत्रकार मर्डर केस का आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से एसआईटी ने हिरासत में लिया है। पेशे से ठेकेदार आरोपी 3 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से ही फरार था। एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश चंद्राकर को अरेस्ट किया। इस मामले में उसके भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी को लापता हो गए थे। बाद में उनका शव 3 जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टनपारा बस्ती में सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक में मिला था।

Author: Dainik Awantika