तेल अवीव। हमास ने रविवार को इजराइली बंधकों की रिहाई के लिए सहमति जताई है। न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हमास एक्सचेंज डील के फर्स्ट फेस में 34 बंधकों को रिहा करेगा। इसमें सभी महिलाओं, बच्चों, बुजुर्ग और बीमार कैदी शामिल हैं। चाहे वे जिंदा हों या मर चुके हों। हमास के सदस्य ने एएफपी को बताया कि बंधकों की रिहाई के लिए लंबे समय से बातचीत चल रही थी। इजराइल ने बंधकों की एक लिस्ट भी भेजी थी। हालांकि, इस प्रक्रिया में हमास एक हफ्ते का समय लेगा। इस दौरान किडनैपर्स जिंदा और मृत कैदियों की पहचान करेंगे। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस के मुताबिक, फिलहाल हमास ने रिहा होने वाले बंधकों की लिस्ट नहीं भेजी है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने गाजा बॉर्डर से लगे कई इजराइली इलाकों में हमला कर 254 लोगों को बंधक बना लिया था। अब तक 150 से ज्यादा बंधकों की रिहाई हो चुकी है, जबकि लगभग 100 लोग अभी भी हमास की कैद में हैं। इजराइली सेना 34 लोगों के मारे जाने की पुष्टी कर चुकी है।