पुलिस ने 25 लाख के 150 गुम मोबाइल लौटाए

देवास। देवास पुलिस ने सोमवार को गुम हुए 150 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए। मोबाइल की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई है। इन मोबाइलों के गुम होने की रिपोर्ट आवेदकों ने पिछले कुछ दिनों में संबंधित थानों में की थी। मोबाइल वापस पाकर आवेदक काफी खुश नजर आए। रविवार को पुलिस ने सभी आवेदकों को सूचना देकर मोबाइल लेने के लिए एसपी कार्यालय बुलाया था। मोबाइल खोजने में साइबर सेल की खास भूमिका रही। एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि पुलिस को समय-समय पर मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिलती है। हर मोबाइल की रिकवरी के लिए हमारी एक सेल साइबर सेल के माध्यम से काम करती है। आज करीब 25 लाख कीमत के 150 फोन उनके मालिकों को बुलाकर लौटाए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब वे अपने घर वापस लौटें तो अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बताए कि जब भी कोई मोबाइल फोन गुम होता है, तो उसकी रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज करवाए।

Author: Dainik Awantika