दोस्त के साथ मिलकर तोड़ा था मकान का ताला पत्नी को ठिकाने लगाने के लिये दिये थे चोरी के आभूषण

उज्जैन। निजातपुरा में व्यापारी के मकान में हुई 15 लाख की चोरी के मामले  में शामिल 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ एक बदमाश की पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। बदमाश ने चोरी के आभूषण पत्नी को ठिकाने लगाने के लिये दिये थे। तीनों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गयाइ था। दोनों बदमाशों को 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है।
4 जनवरी को कोतवाली थाना क्षेत्र के निजातपुरा में विपिन पाटनी के मकान में 15 लाख की चोरी होना सामने आया था। विपिन पाटनी एक दिन के लिये शादी में इंदौर गये थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे थे और फिगंर प्रिंट टीम से जांच कराई थी। 2 बदमाशों के फुटेज सामने आये थे। जिनकी पहचान के प्रयास करते हुए 24 घंटे बाद दोनों बदमाशों को हीरामिल कुंड के पास से हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ करने पर उनके नाम कुलदीप  उर्फ फुफ्फो पिता जगदीश गौरे 21 वर्ष निवासी गांधीनगर आगररोड और शाहरूख पिता आमिर 26 वर्ष निवासी पांड्याखेड़ी सामने आये। दोनों ने साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 7 लाख नगद और कुछ आभूषण बरामद किये। शेष के संबंध में पूछताछ करने पर शाहरूख ने बताया कि 3 लाख और कुछ आभूषण पत्नी राधिका उर्फ मुस्कान के पास है। पुलिस ने मुस्कान की तलाश शुरू की तो सामने आया कि वह आभूषण ठिकाने लगाने की फिराक में डेढ़ वर्षीय बेटी के साथ निकली है। पुलिस ने उसे भी तलाश कर हिरासत में ले लिया। तीनों के पास से 10 लाख रूपये केश और 5 लाख के आभूषण बरामद कर लिये गये है।
एसपी बोले 2 वारदातों को मिला सुराग
कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का एसपी प्रदीप शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों से पूछताछ में जीवाजीगंज और केडी गेट पर हुई 2 चोरी की वारदातों का सुराग मिला है। दोनों के कुछ माह के दौरान उक्त वारदाते की थी। कुलदीप और शाहरूख आदतन अपराधी है। शाहरूख के खिलाफ चिमनगंज, जीवाजीगंज, माधवनगर और कोतवानी थाने में चोरी, चाकूबाजी, आबकारी एक्ट के 9 प्रकरण दर्ज है। कुलदीप के खिलाफ चिमनगंज और कोतवाली थाने में 5 प्रकरण मारपीट, चोरी चाकूबाजी आबकारी के दर्ज होना सामने आये है। एसपी ने कहा कि 24 घंटे में बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली कोतवाली थाना पुलिस टीम को 20 हजार के इनाम से पुरूस्कृत किया जायेगा।
जीवाजीगंज पुलिस लेगी गिरफ्तारी
कोतवाली थाना एसआई गोपाल राठौर ने बताया कि दोनों बदमाशों को 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। जीवाजीगंज क्षेत्र की 2 चोरी का सुराग मिलने पर पूछताछ की जायेगी। वहीं कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात के संबंध में मौका मुआयना कराया जायेगा। जीवाजीगंज पुलिस अपने क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात में दोनों की गिरफ्तार लेगी। बदमाश नशे के आदी है और नशा करने के बाद सूने मकान की तलाश में निकलते है। जहां भी मौका मिलता है वारदात कर भाग निकलते थे।

Author: Dainik Awantika