उज्जैन। ऋणमुक्तेश्वर पुलिया से सोमवार-मंगलवार रात पुलिस ने 3 युवको को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 49 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। तीनों को मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश कर 1 दिन की रिमांड पर लिया गया है। ड्रग्स मंदसौर से लाई जाना सामने आया है। पुलिस की एक टीम मंदसौर भेजी जायेगी।
क्राइम ब्रांच की टीम को खबर मिली थी कि कुछ युवक मादक पदार्थ लेकर आने वाले है। उपपुलिस अधीक्षक योगेशसिंह तोमर ने जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिया और उनकी टीम के एसआई डीएस रावत, प्रधान आरक्षक कुलदीप, ओमवीर, प्रेम, राजपाल, रूपेश सहित अन्य सदस्यों के साथ घेराबंदी शुरू की। तीनों बदमाश ऋणमुक्तेश्वर पुलिया के पास दिखाई दिये। जिन्हे पकड़ा गया और तलाशी ली गई तो उनके पास से 49 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हो गई। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों से पूछताछ में अमजद पिता अजगर खान निवासी पिपलोन, सुल्तान उर्फ भैजी पिता मुबारिक हुसैन निवासी जानसापुरा और शादाब उर्फ पेंटर पिता सालार अहमद निवासी बेगमपुरा नाम सामने आये। तीनों ने मंदसौर से ड्रग्स लाना और उज्जैन-इंदौर में बेचने की बात कबूल की है। उनसे मंदसौर के 2 लोगों की जानकारी मिली है। जिनकी तलाश की जायेगी। मामले में जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोडिया ने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर 1 दिन की पूछताछ के लिये कोर्ट से रिमांड पर लिया गया है। उनके पास से बरामद ड्रग्स ढाई लाख कीमत की होना सामने आई है। सुल्तान के खिलाफ जीवाजीगंज और तराना में 12 मामले दर्ज होना सामने आये है। जिसमें गौवंश तस्करी का केस भी दर्ज है। शादाब पर मारपीट के 4 प्रकरण महाकाल और जीवाजीगंज थाने में दर्ज है। अमजद पर आगर मालवा में मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण दर्ज है। दूसरा मामला मादक पदार्थ का जीवाजीगंज में दर्ज किया गया है।