इंदौर के 2 भाजपा पार्षदों में तू-तू, मैं-मैं का ऑडियो वायरल

इंदौर। इंदौर में बीजेपी पार्षदों के बीच का विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों ही नेताओं के बीच जिस बातचीत को लेकर विवाद शुरू हुआ वह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में जो व्यक्ति यह बोल रहा है कि ‘संगठन चूल्हे में गया’ वह बीजेपी पार्षद और एमआईसी सदस्य जीतू यादव है। जबकि दूसरी आवाज पार्षद कमलेश कालरा की बताई जा रही है। जिसमे वे कह रहे है कि ऐसे कैसे बात कर रहे हो। वायरल ऑडियो पर जीतू यादव से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। कालरा ने एमआईसी सदस्य जीतू यादव पर हमले का आरोप लगाया है। जूनी इंदौर पुलिस के मुताबिक पार्षद कमलेश कालरा के बेटे दीपेश कालरा की शिकायत पर 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पार्षद कमलेश कालरा ने सोमवार को इंदौर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और जीतू यादव पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

पार्षद ने कई आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे अपने परिवार के साथ आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे। इधर, पुलिस मामले में जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमित सिंह ने बताया कि एमआईसी सदस्य जीतू यादव के लोगों ने पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला किया था।

जीतू यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से ही पता चला है कि मेरे आदमियों ने जाकर कमलेश कालरा के घर पर हमला किया। मेरे लोग उनके यहां नहीं गए। ऐसे में कमलेश कालरा ऐसे आरोप मुझ पर क्यों लगा रहे हैं? ये मुझे नहीं पता। मुझे वायरल हो रहे एक ऑडियो की जानकारी है। जिसमें कालरा जी आपा खोकर नगर निगम के एक कर्मचारी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने मुझ पर आरोप लगाए हैं। उसके बारे में संगठन के सामने अपना पक्ष रखूंगा। हम एक ही संगठन के हैं, इसलिए मिल बैठकर समस्या का हल निकाल लेंगे।

 

Author: Dainik Awantika