36 जिलों में डीजल भी 100 रुपए पार, पेट्रोल 120 के करीब
भोपाल। मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। 36 जिलों में डीजल ने सेंचुरी लगा दी है। डीजल के भाव 100 रुपए के पार पहुंच गए हैं। वहीं, पेट्रोल 120 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। बालाघाट में पेट्रोल-डीजल सबसे महंगा है। यहां एक लीटर पेट्रोल 119.42 रुपए और डीजल की कीमत 102.31 रुपए हो गई है। 20 दिन में पेट्रोल-डीजल पर एवरेज 9-9 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ चुके हैं। एक बार ही ऐसा मौका रहा, जब रेट गिरे। करीब 5 महीने तक पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर चल रहे थे, लेकिन 15 मार्च से कीमतें बढ़ने लगीं। अप्रैल के पहले सप्ताह में ईंधन और भी महंगा हो गया है।