इंदौर में तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध, तीन माह में दो हजार शिकायतें
40 प्रतिशत ऑनलाइन ठगी की, अलग से फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल बनाई, घर बैठे कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत
ब्रह्मास्त्र इंदौर। ऑनलाइन खरीदी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे वैसे ही साइबर अपराधों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन खरीदी से लेकर सभी तरीके की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। इस साल के पहले तीन माह में क्राइम ब्रांच के पास साइबर अपराध की दो हजार से अधिक शिकायतें पहुंची हैं, जिनमें 40 प्रतिशत ऑनलाइन ठगी की हैं। इनमें ठगों ने लोगों को करोड़ों का चूना लगा दिया।
यूं तो कुछ साल से साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद इनकी संख्या बढ़ी है। रोजाना पांच से छह शिकायतें क्राइम ब्रांच के पास पहुंच रही हैं। एडीसीपी (क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार साइबर अपराध की दो हजार से अधिक शिकायतों में से 40 प्रतिशत शिकायतें साइबर ठगी की हैं। 60 प्रतिशत शिकायतों में अश्लील फोटो, ऑनलाइन लोन के नाम पर धमकी, ब्लैकमेलिंग और धमकी की हैं। बाकी शिकायतें ठगी की हैं। कस्टमर केयर पर फर्जी नंबर देकर, बैंक अधिकारी बनकर, विदेश से गिफ्ट मिलने को लेकर, इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर, वहीं अब तो कुत्ते और ओएलएक्स पर सामान खरीदने के नाम पर भी बड़ी संख्या में लोगों से ठगी हो रही है। क्राइम ब्रांच ने लोगों को पैसा वापस दिलवाने के लिए अलग से फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल बनाई है। यह ऑनलाइन भी शिकायतें ले रही हैं। पाराशर के अनुसार प्रथम तीन माह में पुलिस ने ठगी के शिकार हुए 10 प्रतिशत लोगों के लगभग 50 लाख रुपए वापस करवाए हैं। अब लोगों को शिकायत करने ऑफिस में आने की भी जरूरत नहीं पड़ रही है। क्राइम ब्रांच के हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर घर बैठे शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। इससे ठगी का शिकार व्यक्ति जल्द पुलिस के संपर्क में आता है और उसको पैसा वापस मिलने की संभावना अधिक हो जाती है।