उज्जैन। आॅनलाइन की गई कपड़ो की खरीदी का आर्डर कैंसिल होने का झांसा देकर युवक के खाते से 1 लाख रूपये निकाल लिये गये। चार माह तक शिकायत दर्ज कराने के लिये परेशान होते रहे युवक ने वरिष्ठ अधिकारियों से गुहार लगाई। तब मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया।
पिपलीनाका क्षेत्र के ग्यारसी नगर में रहने वाला आकाश पिता भैरूलाल कहार रेस्टोरेंट पर काम करता है। उसने अगस्त 2023 में जन्माष्टी के दिन गुजरात के बलसाड़ स्थित ओल्ड मॉडल दुकान से कपड़ो की आॅनलाइन खरीदी की थी। एक दिन बाद कॉल आया और कहा गया कि स्कॉय किंग कंपनी से बोल रहे है। कॉल करने वाले ने आॅनलाइन की गई खरीदी का आर्डर नम्बर बताया और कहा कि कंपनी को 5 रूपये का रिचार्ज करना होगा, नहीं तो आर्डर कैंसिल हो जायेगा। आकाश ने आर्डर नम्बर सही होने पर रिचार्ज की प्रक्रिया पूछी। कॉल करने वाले ने मोबाइल पर लिंक भेजकर एपीके एप डाउनलोड करने के लिये कहा। आकाश ने एप डाउनलोड किया और 5 रूपये का रिचार्ज कर दिया। जिसके बाद खाते से 98 हजार और 2 हजार का ट्रांजेक्शन 1 लाख रूपये निकाल लिये गये। जिसका पता आकाश के पास लग पाया। 2 दिन बाद उसने अपने दोस्त चिराग ठाकुर को रूपयों की जरूरत होने पर पेटीएम से 25 हजार भेजने की कोशिश की, लेकिन पेटीएम हैक होना सामने आया। उसने फ्रीगंज स्थित आईडीबीआई बैंक पहुंचकर अपना खाता चैक किया। जहां सामने आया कि उसके खाते से 1 लाख रूपये निकाले गये है।
थाने पहुंचा तो भेजा गया आईटी सेल
आकाश ने अपने खाते से 1 लाख रूपये निकलने की शिकायत महाकाल थाने पहुंचकर की। पुलिस ने मामला आईटी सेल का होना बताया कर शिकायत दर्ज कराने को कहा। आकाश ने आईटी सेल में शिकायत की। जांच के बाद 75 हजार रूपये होल्ड करा दिये गये। लेकिन दिन के साथ महिनों बीतने पर भी खाते में होल्ड की गई राशि वापस नहीं आई। धोखाधड़ी करने वाले ने 25 हजार रूपये निकाल लिये थे।
चार माह तक होता रहा परेशान
आकाश ने बताया कि अगस्त में हुई धोखाधड़ी के बाद आईटी सेल ने रूपये होल्ड करा दिये थे। वह चार माह तक रूपये वापस मिलने की आस लगाये रहा। उसने मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की, उसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने शुक्रवार को आकाश की शिकायत पर मोबाइल नम्बर 915367431 के धारक के खिलाफ आईडीबीआई बैंक खाते से छलपूर्वक रूपये निकालने का प्रकरण दर्ज किया। आकाश का कहना था कि पुलिस ने कोर्ट के माध्यम से होल्ड रूपये मिलने की बात कहीं है।