उज्जैन। पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभागार में शब्द डाट काम, मन्वन्तर परिवार और शब्द डॉट कॉम की ओर से आयोजित स्व श्रीमती मथुरा देवी वट अष्टादश स्मृति सम्मान समारोह में पद्मश्री कालूराम बामनिया के मुख्य आतिथ्य, कुलगुरु प्रो डा अर्पण भारद्वाज की अध्यक्षता, महापौर मुकेश टटवाल, मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पलाश सुरजन, हिन्दी विभागाध्यक्ष डा.शैलेन्द्र कुमार शर्मा के विशेष आतिथ्य , हरिशंकर वट,रामचरण वट के संयोजन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में यश वट के संयोजन में सामाजिक सरोकार के मद्देनजर साइबर अरेस्ट पर परिसंवाद में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा.नितेश भार्गव साइबर से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
डा.अंजना चौहान के निर्देशन में आरंभ कथक नृत्य पाठशाला की बालिकाओं की नृत्य प्रस्तुति, प्रफुल्ल हरणे म्यूजिक ग्रुप की कु.स्नेहा की मनमोहक प्रस्तुति,स्वपथयात्री के नेतृत्व में डमरू वाला फाउंडेशन नासिक के कलाकारों ने विभिन्न वाद्य यंत्र वादन से सुरमई सांगीतिक प्रस्तुति से समां बांधा। आगंतुकों ने हेमराज वट द्वारा संग्रहित स्वतंत्रता के पश्चात के सिक्के एवं माचिस की प्रदर्शनी का अवलोकन के साथ ,मन्वन्तर कला कांटेस्ट के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित एवं मन्वन्तर पत्रिका के विमोचन अतिथियों ने किया।
विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं के रूप में कबीर गायन में पद्मश्री कालूराम बामनिया,मीडिया से पलाश सुरजन, वाद्य यंत्रों में स्व पथयात्री रिदम मूव्स वर्ल्ड नासिक, अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग किर्केटर माखन सिंह, महिला सशक्तिकरण में रजनी नरवरिया, चित्रकला कु.फाल्गुनी अग्रवाल, प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षक रीतेश यादव, कलाकार प्रेम कुमार मनमौजी, मालवी माच लोकगीत में सुन्दर लाल मालवीय, रामचंद्र गांगुलिया, दयाराम सरोलिया, धार्मिक फोटोग्राफी में अनिकेत सेन, राजनीतिक सुचिता में मदनलाल ललावत, गीत संगीत के लिए प्रफुल्ल हरणे का अभिनन्दन पत्र, स्मृति चिन्ह शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर डा.लक्ष्मीनारायण जाटवा, राधा किशन वाडिया, बृज खरे, डा.प्रभुलाल जाटवा,डा.तारा परमार ,डा.शेखर मैदमवार, महंत बालीनाथ सरस्वती, खलीक मंसूरी, उपस्थिति के साथ हजारीलाल वट, मनीष वट, कु.स्नेहा वट, प्रांशु वट, प्रांजलि वट, नमन गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।