उज्जैन । रविवार सुबह उज्जैन में कोहरे के आगोश में हुई। कोहरा देर तक छाया रहा । कोहरे में दृश्यता क्षमता मात्र 60 मीटर की आंकी गई। कोहरे में ही सामुहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन भी हुआ।दोपहर में सूरज निकला और उपरांह में एक बार फिर से शहर को बर्फीली हवाओं ने अपने आगोश में ले लिया। जिससे कपकपाने वाली ठंड के हालात निर्मित हो गए थे।