भाईयों को ब्लैकमेलर नौकरानी ने दिलाई थी कार-बाइक -कोर्ट में सरेंडर करने वाले भाईयों को भेजा गया जेल

उज्जैन। ज्योतिष का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर 2 साल तक ब्लैकमेल करने वाली नौकरानी ने अपने मामा और मौसी के बेटो को ब्लैकमेलिंग में साथ देने पर कार और बाइक फायनेंस कराई थी। दोनों भाईयों से पुलिस ने वाहन जप्त किये है। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद दोनों से 2 दिनों की रिमांड पर पूछताछ की गई। मामले से जुड़े 2 ओर नाम सामने आये है।
वृदांवनधाम में रहने वाली पिंकी गुप्ता अलखधाम में रहने वाले ज्योतिष के यहां नौकरानी का काम करती थी। उसने ज्योतिष का आपत्तिजनक वीडियो बनाने के बाद 2 साल तक ब्लैकमेल किया। परिवार और प्रेमी के साथ मिलकर 3 से 4 करोड़ रूपये वसूल लिये थे। दिसंबर माह में मामला पुलिस के पास पहुंचा था। नीलगंगा पुलिस ने नौकरानी पिंकी गुप्ता, बहन रजनी पाटीदार, मां सजनबाई बैरागी और पिंकी के प्रेमी राहुल मालवीय को गिरफ्तार कर 45 लाख नगद, 55 लाख के आभूषण बरामद किये थे। पिंकी ने ब्लैकमेलिंग में अपने ममेरे और मौसेरे भाई संतोष बैरागी और अशोक बैरागी के नाम कबूल किये थे। पुलिस ने दोनों का आरोपी बनाकर तलाश शुरू की थी। 13 दिन बाद दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। पुलिस ने पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया। जिसमें सामने आया कि ज्योतिष को धमकाने के लिये कॉल करते थे। जिसके एवज में पिंकी ने अशोक को 4 लाख रूपये कार खरीदने के लिये दिये थे। संतोष बाइक दिलाने के लिये रूपये दिये थे। ब्लैकमेलिंग के रूपयों से खरीदे गये वाहन पुलिस ने जप्त किये है। थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि मामले में 2 नये नाम सामने आये है। उनकी गिरफ्तारी की जायेगी। करोड़ो की अवैध वसूली में अब तक पिंकी गुप्ता, बहन रजनी पाटीदार और मां सजनबाई से 45 लाख नगद और 55 लाख के आभूषण, प्रेमी राहुल मालवीय से 2 लाख कीमत की रिक्शा, सोने की अंगूठी, चेन करीब 6 लाख और दोनों भाईयों से 5 लाख कीमत की कार और बाइक बरामद की जा चुकी है।

Author: Dainik Awantika