पुराने विवाद में युवक को घर में घुसकर मारा

उज्जैन। जयसिंहपुरा हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले देवेन्द्र पिता औंकार खत्री 30 वर्ष को शनिवार रात 11.30 बजे पुराने विवाद को क्षेत्र के रहने वाले गोविंद खत्री, अंकित, राहुल, पप्पू और विकास में घर में घुसकर मारपीट की। देवेन्द्र के साथ मारपीट देख भाभी मेघा और मां बचाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई। देवेन्द्र को ज्यादा चोंट लगने पर उपचार के लिये अस्पताल लाया गया। उसका कहना था कि घर के सामने थूकने की बात पर विवाद हुआ था, उसी को लेकर घर में घुसकर मारपीट की गई है। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने देवेन्द्र की शिकायत पर मारपीट करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है

Author: Dainik Awantika