स्वामी विवेकानंद के विचारों से ही युवा शक्ति की अनुभूति

उज्जैन।    शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरा मे राष्ट्रीय युवा दिवस  मनाया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता  प्राचार्य देवेंद्र कुमार व्यास ने की ।
अतिथि अंबाराम वानिया, प्रदीप त्रिवेदी,सूरज कुमार मालवीय,दीपेश व्यास,संतोष चौहान,जितेंद्र दायमा  आदि  द्वारा उद्बोधन में युवाओं को बताया कि युवा दिवस क्यों मनाया जाता है और  कहा कि  स्वामी विवेकानंद के विचार मात्र से ही राष्ट्र भक्ति और युवा शक्ति की  अनुभूति होती है । कार्यक्रम का संचालन  अरविन्द सोलंकी ने किया।

Author: Dainik Awantika