इंदौर रोड पर सुबह 7 बजे हादसा अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, एक की मौत
महाकाल दर्शन करने आ रहे थे युवक, 2 घायलों का उपचार
उज्जैन। तेज गति से दौड़ती कार इंदौर रोड पर सुबह 7 बजे अनियंत्रित हो गई। सड़क मार्ग से उतरने के बाद पेड़ से टकराते ही कार में सवार युवक की मौत हो गई। चालक और साथी घायल हुआ है। एयरबैग खुलने पर भी युवक की जान नहीं बच पाई।
इंदौर रोड पंथपिपलाई और रामवासा के बीच गुजरात पासिंग स्विफ्ट कार अनियंत्रित होने के बाद सड़क मार्ग से नीचे उतर कर पेड़ से टकरा गई। हादसा होते ही कार का एयर बैग खुल गया था। ग्रामीणों ने हादसा देखा तो नानाखेड़ा थाना पुलिस को सूचना दी। डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। कार में 3 लोग सवार थे जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। चालक और उसका साथी घायल हुआ था जिन्हें उपचार के लिए भर्ती किया गया। पूछताछ करने पर सामने आया कि कार किरण पिता हरीश 30 वर्ष निवासी नवापुर महाराष्ट्र चला रहा था। उसके साथ कार में कमलेश पिता मीठा लाल खत्री 35 वर्ष निवासी नंदूरबार महाराष्ट्र और नितिन पिता बटुकभाई 34 वर्ष सोननगर गुजरात सवार थे। हादसे में कमलेश खत्री की मौत हुई है। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी है। बताया जा रहा है कि कार नितिन की है और तीनों महाकाल दर्शन करने के लिए उज्जैन आ रहे थे। संभावना जताई गई है कि रात भर सफर करने की वजह से हुई थकान और कार चला रहे किरण को नींद का झोंका आने पर हादसा घटित हुआ है।