नकल पर माध्यमिक शिक्षा मंडल पिछली बार से भी सख्त कलेक्टर प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बढ़ाई ,हाईटेक तकनीक का सहारा लिया -मोबाइल ऐप से करेंगे 10वीं-12 वीं की फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा पर निगरानी

उज्जैन।नकल को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की सख्ती इस बार और सख्त होने जा रही है। पर्चों के आउट होने के मसले पर भी रोक के लिए हाईटेक तकनीक से बोर्ड पूरी निगरानी एप के माध्यम से करने जा रहा है। पेपर लीक को रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम को अंजाम दिया जा रहा है।इस बार मंडल, प्रिटिंग प्रेस से लेकर परीक्षा केंद्र तक पेपर पहुंचाने के पूरे सिस्टम की मोबाइल ऐप से निगरानी करेगा। इसके जरिए जिले में कलेक्टर और प्रदेश स्तर पर बोर्ड के अफसर परीक्षा से जुड़े हर अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति और उनकी गतिविधियों को रियल टाइम में देख सकेंगे। इस पूरी कवायद में केंद्राध्यक्ष, उड़न दस्ते के प्रभारी और पर्यवेक्षकों पर सबसे ज्यादा नजर रखी जाएगी।इस बार पेपर लीक न हो इसके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दो तरह से इंतजाम किए है। पहला कलेक्टर प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बढ़ाई है और दूसरा तकनीक का सहारा लिया है। मंडल ने एक मोबाइल ऐप्लिकेशन तैयार किया है। इसके जरिए थानों से लेकर केंद्र तक पेपर पहुंचाने की मॉनिटरिंग की जाएगी। मंडल के अधिकारियों का दावा है कि देश में इस तरह की तकनीक का पहली बार इस्तेमाल होगा।हर केंद्र कलेक्टर प्रतिनिधि की देखरेख में-कलेक्टर ने जिन अफसरों को केंद्र प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया है उन्हें सबसे पहले मोबाइल ऐप पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ये प्रक्रिया 15 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगी। इस अवधि के दौरान कलेक्टर प्रतिनिधि के पास मंडल की तरफ से मोबाइल ऐप की लिंक भेजी जाएगी। मोबाइल में ऐप डाउनलोड होने के बाद एक ओटीपी मिलेगा। ओटीपी दर्ज करने केबाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। 20 जनवरी से 25 जनवरी के बीच हर जिले के कलेक्टर प्रतिनिधियों को संबंधित पुलिस थाने और परीक्षा केन्द्र जाकर मोबाइल ऐप के माध्यम से एक सेल्फी लेनी होगी। इस सेल्फी में पुलिस थाने और परीक्षा केन्द्र का नाम और पता स्पष्ट रूप से बैकग्राउंड में दिखाई देना चाहिए। परीक्षा के दौरान कलेक्टर प्रतिनिधि थाने से प्रश्नपत्र निकलवाने के बाद केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के साथ परीक्षा केन्द्र पहुंचकर परीक्षा सेंटर में तैनात शिक्षक, पर्यवेक्षक, स्कूल स्टाफ के मोबाइल फोन बंद कराकर एक अलमारी में सील करेंगे। परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्रों के बॉक्स खुलने के पहले कलेक्टर प्रतिनिधि देखेंगे कि कंट्रोल रूम या केंद्राध्यक्ष के कक्ष में प्रश्न पत्रों के कोई भी पैकेट नहीं खोले जाए।परीक्षार्थी को एक घंटा पहले आमद देना होगी-बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों इस बार परीक्षा शुरु होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा हॉल में बैठने का समय आधे घंटे पहले निर्धारित किया गया है। यदि कोई छात्र पांच मिनट की देरी से पहुंचता है, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि किसी छात्र को एक विषय में नकल करते हुए पकड़ा गया तो उसकी उस विषय की परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। यदि छात्र एक से अधिक विषयों में नकल करते हुए पाया गया तो उसकी पूरी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी। सामूहिक नकल (मास कॉपिंग) होने पर सभी छात्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी जाएंगी।

Author: Dainik Awantika