जेसीबी का वीडियो बनाने पर कुल्हाड़ी से किया हमला

उज्जैन। बाइक से 2 साथियों के साथ घर लौट रहे ग्रामीण को गांव के रहने वाले 11 लोगों ने रोका और तालाब में चलती जेसीबी का वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए कुल्हड़ी से हमला कर दिया। ग्रामीण को बचाने पुत्र और भतीजा पहुंचा तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने मामले में हमला करने वालों पर 8 धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है।
तराना के ग्राम कामलीखेड़ा भूखी का काकड पर रहने वाला मानसिंह पिता शंकरलाल गुर्जर 50 वर्ष बाइक पर 2 साथी महेश और हिन्दूसिंह के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में भूखी काकड पर उसे गांव के रहने वाले शेरू पिता माधू गुर्जर, सौदान पिता माधू गुर्जर, प्रभु गुर्जर, रामचन्द्र गुर्जर, मोडसिंह गुर्जर, अरुण गुर्जर, शेरू गुर्जर, शंकर, शिवसिंह, जितेन्द्र गुर्जर और रवि ने रोक लिया। सभी ने आरोप लगाया कि तालाब में चल रही जेसीबी का वीडियो क्यो बनाया। मानसिंह ने वीडियो बनाने से मना किया तो गाली-गलौच करने लगे और कहा कि रोड के पास जिस प्लाट पर मकान बना रहा है उसके एवज में रूपये देना पड़ेगें। मानसिंह ने उनकी बातों का विरोध किया तो कुल्हाड़ी-डंडे से हमला कर दिया। मानसिंह के दोनों साथियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ मारपीट कर धमकी दी। मारपीट की खबर मिलने पर मानसिंह का पुत्र और भतीजा कमलसिंह बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। सभी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। तराना थाना एसआई हरिराम अंगोरिया ने बताया कि घायल मानसिंह और उसके पुत्र-भतीजे को उपचार के लिये उज्जैन भेजा गया है। वही मामले में हमला करने वालों के खिलाफ धारा 127 (1), 296, 115(2), 191 (2), 191 (3), 119 (1), 351 (3), 3 (5) में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Author: Dainik Awantika