कैमरों के फुटेज देखकर राजस्थान तक पहुंची पुलिस

उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के महावीर बाग से 10 जनवरी को विजय आंजना की स्कार्पियों चोरी हो गई थी। पुलिस ने बदमाशों का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। स्कार्पियों आगररोड तक दिखाई दी। पुलिस ने आगे के फुटेज खंगाले तो स्कार्पियों दिखी लेकिन नम्बर प्लेट बदल दी गई थी। 2 दिनों तक फुटेज देखने के बाद पुलिस आगर, सोयत होते हुए राजस्थान के कोटा तक पहुंची, लेकिन बदमाश उसके बाद हाइवे से होते हुए कच्चे रास्ते की ओर निकल गये। 2 दिन की तलाश के बाद स्कार्पियों का पता नहीं चलने पर सोमवार को पुलिस टीम वापस लौट आई। अब मोबाइल लोकेशन के साथ तकनीकी साक्ष्यों से बदमाशों का पता लगाने के प्रयास शुरू किये गये है।

Author: Dainik Awantika