एसआई को मिली अग्रिम जमानत

एसआई को मिली अग्रिम जमानत

उज्जैन। गिरफ्तारी पर लगी रोक और दो बार तरी सुनवाई के बाद आखिरकार एसआई को दुष्कर्म के मामले में अग्रिम जमानत मिल गई। पुलिस एसआई के बयान दर्ज करेगी।

भैरवगढ़ थाने में पदस्थ एसआई विकास देवड़ा पर 20 फरवरी को इंदौर के रहने वाली महिला ने दोस्ती के बाद बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और संपत्ति हड़पने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए चिमनगंज आने पर केस दर्ज कराया था। एसआई पर लगे आरोप के बाद पुलिस विभाग से उसे निलंबित कर दिया गया था। विकास देवड़ा ने पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए स्थानीय न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका लगाई जिसे निरस्त कर दिया गया। एसपी ने विकास देवड़ा की गिरफ्तारी पर 5000 का इनाम घोषित कर दिया। हाई कोर्ट पहुंचने के बाद 14 दिनों तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई। उसके बाद दो बार अग्रिम जमानत पर सुनवाई टल गई। तीसरी बार हुई सुनवाई में उच्च न्यायालय ने एसआई को 50 हजार मुचलके पर अग्रिम जमानत देने के आदेश जारी कर दी है। जमानत मिलने की जानकारी के बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने एसआई को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। एक-दो दिन में बयान दर्ज करने के बाद पुलिस चालान न्यायालय में प्रस्तुत करेगी।