स्पा सेंटर की युवतियों को बेल्ट-मुक्कों से पीटा, 8 पर बलवा का केस

खंडवा। खंडवा के स्पा सेंटर में काम करने वाली युवतियों के साथ मारपीट की गई। युवतियों ने रात को मसाज कराने पहुंचे युवक को क्लोजिंग टाइम होने से मना किया था। इसके बाद युवक ने दोस्तों को बुलाकर स्पा सेंटर के संचालक और युवतियों को पीटना शुरू कर दिया।

सूचना मिलने के बाद रात साढ़े 12 बजे पुलिस के सीनियर अधिकारी स्पा सेंटर पहुंचे। पूछताछ के बाद संचालक और युवतियों को थाने लाया गया। शिकायत पर 8 लोगों पर बलवा एक्ट में केस दर्ज किया गया है।सीएसपी अभिनव बारंगे ने स्पा सेंटर का जायजा लिया। सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने के निर्देश दिए हैं। स्पा सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन मारपीट करने वाले आरोपी एलईडी टीवी तोड़कर चले गए। पुलिस ने बाहर से दो एलईडी टीवी मंगाई, लेकिन वो सपोर्ट नहीं कर पाईं। डीवीआर जब्ती किया गया है। फुटेज चेक करने के बाद मारपीट करने वालों की पहचान की जाएगी।

स्पा सेंटर पर काम करने वाली युवतियों ने कहा कि उनके साथ मारपीट के दौरान कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, जिन्होंने वीडियो बनाया है। वो लोग कह रहे थे कि हम बजरंग दल से हैं और कुछ पुलिस वाले हैं। उनमें एक व्यक्ति रात के 9 बजे मसाज के लिए पहुंचा था।उस समय सेंटर बंद होने वाला था, संचालक मयूर सेन ने उसे सर्विस देने से मना कर दिया। थोड़ी देर बाद वह करीब 8 लोगों को लेकर आया और सेंटर के भीतर घुस गया। उन लोगों ने बेल्ट से पीटा और फिर भाग गए।

Author: Dainik Awantika