सेंधवा के 38 मजदूरों को बनाया बंधक, 19 पुरुष, 8 महिला और 11 बच्चों से जबरन कराया काम

सेंधवा। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में प्रदेश के सेंधवा से गए 38 मजदूरों को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इनमें 19 पुरुष, 8 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। पीड़ित मजदूरों के परिजनों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर उन्हें सुरक्षित वापस लाने की मांग की है। ग्राम पंचायत कलालदा के ग्रामीण नरेंद्र सोलंकी और भाटा पटेल ने बताया कि ये मजदूर रोजगार की तलाश में महाराष्ट्र के मालशिरस तहसील आकलोद में गन्ना कटाई के लिए गए थे। खेत मालिक भारत हनमंत पीसे ने उन्हें 365 रुपए प्रति टन के हिसाब से काम पर रखा था। लेकिन दो महीने तक उनसे अन्य काम कराया और फिर गन्ना कटाई कराई, लेकिन मजदूरी नहीं दी।
इसके साथ ही मजदूरों से मारपीट और गाली-गलौज की जा रही है। उन्हें जबरदस्ती काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है। मजदूरों ने जब एक पिकअप वाहन के जरिए वहां से निकलने की कोशिश की, तो खेत मालिक ने वाहन चालक के साथ भी मारपीट की। वाहन को भी वहीं रोक लिया गया। मंगलवार दोपहर को ग्रामीणों ने एसडीएम और एसडीओपी कार्यालय में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन से मजदूरों को सुरक्षित सेंधवा वापस लाने की गुहार लगाई है।

Author: Dainik Awantika