पतंग उड़ाने की बात पर 2 पक्षों में विवाद , 3 माह बाद बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज

उज्जैन। 20सितंबर 2024 में रूनिजा रोड बड़नगर पर पुलिया के नीचे दुर्घटना में सलीम पिता मेहबूब पटेल 22 वर्ष निवासी ग्राम सांतरे देपालपुर की मौत हो गई थी। बड़नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया था। 3 माह की जांच के बाद सामने आया कि दुर्घटना बाइक से हुई थी। पुलिस ने मामले में बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि बाइक चालक की पहचान कर ली गई है। जिसे गिरफ्तार कर बाइक जप्त की जायेग
उज्जैन। मोहनपुरा क्षेत्र में रहने वाले शंकर पिता गोमा बंजारा 38 वर्ष का घर के पास से पतंगबाजी कर रहे अर्जुन पिता प्रकाश सिसौदिया 22 साल निवासी बंजारा मोहल्ला से पतंग को लेकर विवाद हो गया। दोनों की बीच कहासुनी ने मारपीट कर रूप ले लिया। दोनों के परिवार वाले भी विवाद में आमने-सामने हो गये। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी। कुछ लोगों को चोंट लगी थी, जिसके चलते मामला महाकाल थाने पहुंच गया। वहां भी दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करते रहे। पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

Author: Dainik Awantika