ट्रम्प-जेलेंस्की में तीखी बहस यूएस प्रेसिडेंट बोले- आपने अमेरिका का अपमान किया

वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच व्हाइट हाउस में शुक्रवार देर रात मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रम्प, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस हुई। बातचीत की शुरूआत के 40 मिनट में बहुत शांति रही। लेकिन बाद के 10 मिनट में कई ऐसे मौके आए जब नेता एक-दूसरे की तरफ उंगली दिखाते नजर आए। व्हाइट हाउस के इतिहास में ऐसा पहली हुआ कि जब दो राष्ट्राध्यक्षों के बीच इतने तनाव भरी बातचीत हुई।
वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया। वहीं, ट्रम्प ने यूक्रेनी राष्ट्रपति को कई बार फटकार लगाई। ट्रम्प ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि वे तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं।
इसके बाद नाराज जेलेंस्की बातचीत से उठे और तेज कदमों से बाहर निकलकर अपनी काली एसयूवी में बैठकर होटल के लिए निकल गए। दोनों नेताओं के बीच मिनरल्स को लेकर डील होनी थी, लेकिन यह बातचीत कैंसिल हो गई।