दैनिक अवंतिका उज्जैन।  नगर निगम द्वारा सिंधी कॉलोनी चौराहे से हरीफाटक ब्रिज तक सड़क के बीच में डिवाइडर बनाए जा रहे हैं। लेकिन यह कार्य इतना धीमा चल रहा है कि अभी तक पूरा नहीं हुआ है वही डिवाइडर भी अलग-अलग तरह के बनाए गए हैं कुछ हिस्से में ठोस डिवाइडर बना दिए हैं तो कुछ जगह पर खोखले बनाए हैं तथा जो ठोस डिवाइडर बनाए हैं उनकी चौड़ाई इतनी ज्यादा है कि इससे सड़क संकरी हो गई है। बताया जाता है कि सिंधी कॉलोनी से हरीफाटक तक आंतरिक फोरलेन बनाया जा रहा है और सड़क के बीच डिवाइडर बनाए जा रहे हैं लेकिन यह कार्य कई महीने से चल रहा है लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। इस कार्य को करने वाले दो ठेकेदार को बदला जा चुका है और अब नए ठेकेदार को इस कार्य को पूरा करने का ठेका दिया गया है। रहवासियों का कहना था कि सिंधी कॉलोनी चौराहे पर चौड़े चौड़े डिवाइडर बनाए जा रहे हैं इस कारण सड़क छोटी हो गई है। जबकि इस मार्ग पर हमेशा यातायात का अधिक दबाव रहता है लेकिन उसके बाद भी इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए कार्य नहीं किया जा रहा है वहीं मार्ग पर कहां कट छोडना है, इसका निर्धारण भी ठीक से नहीं किया गया है।

सिंधी कॉलोनी से हरी फाटक ब्रिज तक बनाए जा रहे हैं डिवाइडर
निगम द्वारा करीब 5 करोड़ अधिक खर्च कर सिधी कॉलोनी से हरिफाटक ब्रिज तक 1200 मीटर लंबा डिवाइडर बनाए जा रहे है। लेकिन अभी तक शास्त्री नगर मैदान तक ही डिवाइडर बनाए गए हैं वह भी अधूरी अवस्था में पड़े हुए हैं। सड़क के बीच डिवाइडर बनाने के साथ ही इस रोड को चौड़ाकर सड़क का डामरीकरण भी किया जा रहा है लेकिन यह कार्य इतना धीमी गति से चल रहा है कि अभी तक पूरा नहीं हो पाया है। बारिश के पहले इस मार्ग पर डिवाइडर बनाने की शुरुआत की गई थी लेकिन अभी तक सिंधी कॉलोनी से हरी फाटक की ओर बनाए जा रहे आंतरिक फोरलेन निर्माण कार्य का काम पूरा नहीं हो पाया है।