इंदौर में कल मनाया जाएगा बिहार दिवस

ब्रह्मास्त्र इंदौर
देश में अलग-अलग शहरों में रह रहें बिहारियों को साधने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल, जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होना है। इसी तैयारी के तहत इंदौर में 22 मार्च यानी, शनिवार को बिहार दिवस पर इंदौर में बिहारियों के लिए बड़ा आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में इंदौर में रह रहे 3 हजार बिहारियों के शामिल होने की संभावना है। इस महोत्सव में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद भी इंदौर आ रहे है।
बिहार महोत्सव का आयोजन कर रही बीजेपी ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में करीब पांच हजार लोगों को बुलाया गया है। जिनसे रविशंकर प्रसाद और मध्यप्रदेश के नेता लोगों से संवाद करेंगे। बता दें कि भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा पूर्वांचल से हैं। इंदौर में रह रहे बिहारियों के लिए कई कार्यक्रम करवा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बिहारियों को पार्टी से जोड़ने के लिए केन्द्रीय नेतृत्व ने देशभर में अलग-अलग स्थानों पर बिहारी मजदूरों के लिए कार्यक्रम रखा है, जिसका आयोजन इंदौर में भी किया जा रहा है। हांलाकि बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस कार्यक्रम को चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।
इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में कल केंद्र सरकार के ताजा बजट पर चर्चा की जाएगी। यह चर्चा केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रविशंकर करेंगे। बजट पर चर्चा इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में की जाएगी। चर्चा का सत्र 12 बजे से शुरू होगा जो की 2 बजे तक चलेगा। इस कार्यक्रम में बजट की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही बजट के खिलाफ उठ रहे सवालों के जवाब दिए जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम के लिए तय की गई योजना के अनुसार शहर के प्रमुख व्यापारी, उद्योगपति, सीए, वकील और प्रबुद्धजनों को आमंत्रण दिया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत में रविशंकर का भाषण होगा, इसके बाद सवाल-जवाब का दौर भी चलेगा।