ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख, कोहली और रिंकू का डांस

श्रेया घोषाल की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग पर परफॉर्म किया, करण जोहर ने ‘हुस्न तेरा तौबा-तौबा’ गाया
ब्रह्मास्त्र कोलकाता
आईपीएल के 18वें सीजन का शनिवार को धमाकेदार आगाज हुआ। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, विराट कोहली और रिंकू सिंह ने एक साथ डांस किया। कोहली ने झूमे जो पठान और रिंकू सिंह ने मैं लुट गया…गाने पर शाहरुख के साथ स्टेप किए।
सेरेमनी को शाहरुख खान ने होस्ट किया। उन्होंने पठान फिल्म के डायलॉग- ‘पार्टी पठान के घर में रखोगे… तो मेहमान नवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पटाखे भी लाएगा…’ से शुरूआत की।
पहली प्रस्तुति श्रेया घोषाल ने दी। उन्होंने भूल भुलैया फिल्म के गाने मेरे ढोलना सुन…गाया। उसके बाद घूमर-घूमर और कर हर मैदान फतह…जैसे गाने गए। फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग गाने पर डांस किया। पंजाबी सिंगर करण औजला ने माहौल पूरा वेवी…, हुस्न तेरा तौबा-तौबा…गाया। औजला की प्रस्तुति पर दिशा पाटनी ने भी परफॉर्म किया।
शाहरुख, कोहली और रिंकू ने डांस किया- सेरेमनी के आखिर में होस्ट शाहरुख खान ने विराट कोहली और रिंकू सिंह को मंच पर बुलाया। कोहली ने झूमे जो पठान और रिंकू सिंह ने मैं लुट गया…गाने पर शाहरुख के साथ स्टेप किए।
करण औजला ने हुस्न तेरा तौबा-तौबा…गाया- श्रेया और दिशा के बाद पंजाबी सिंगर करण औजला ने महौल पूरा वेवी…, हुस्न तेरा तौबा-तौबा…गाया।
दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग पर परफॉर्म किया- श्रेया घोषाल की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग में जबर्दस्त डांस किया।
श्रेया घोषाल ने गाए ये गाने- श्रेया घोषाल ने ओम शांति ओम फिल्म का देखो ये शाम दिवानी…, नगाड़े संग ढोल बाजे… और मां तुझे सलाम, वंदे मातरम् जैसे गाने गए।