गिरफ्त में आया झलारिया हत्याकांड का फरार आरोपी

उज्जैन। ग्राम झलारिया में हुई हत्या का एक आरोपी 2 माह से फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के 8 साथी पूर्व में पकड़े जा चुके थे। घटनाक्रम में 4 से 5 लोग घायल हुए थे। जिसमें से एक की मौत हुई थी।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 25 जनवरी को ग्राम झलारिया में रास्ते से निकलने की बात पर हुए विवाद में आरोपी नौशाद, मजहर, अरशद, समीर, इसरार, शाहरुख, तनवीर उर्फ भैया, मुस्ताक और एक अन्य ने तलवार से हमला कर जिम्मी उर्फ अमजद, फरियादी के पिता नासिर, भाई वसिम, पप्पु को घायल कर दिया था। हमलावर पक्ष भी घायल हुआ था। पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज किया था। इस दौरान गंभीर घायल नासिर खान की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा 103 का इजाफा किया था। घटनाक्रम के बाद 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका था। अरशद पिता नौशाद खान निवासी शाहजीलाल पुरा बड़नगर फरार चल रहा था। जिसकी 2 माह से तलाश जारी थी। रविवार को खबर मिली कि फरार आरोपी बदनावर जिला धार में छुपा हुआ है। रात में ही एसआई सुरेन्द्रसिंह गरवाल, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह राठौर, आरक्षक महेश मौर्य, संदीप बामनिया, रुपेश पर्ने, सैनिक गोर्वधन डाबी, की टीम को रवाना किया। जहां घेराबंदी कर फरार आरोपी अरशद को गिरफ्तार किया। जिसे बड़नगर लाने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।